ब्यूरो चीफ:- मुकेश जैन
कांकेर -सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई का बयान , हमारे समाज के 30 आदिवासी विधायक होने के बावजूद हमें सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ रही है इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है । अगर 30 आदिवासी विधायक अगर चाहते तो छत्तीसगढ़ में पंजाब की तरह मुख्यमंत्री बदल देते और छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री आदिवासी होता । सर्व आदिवासी समुदाय का आज कांकेर जिले के माकडी चौक में चक्काजाम किया गया । वहीं कांकेर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों की दुकानें समर्थन मे बंद किया । आज पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में और ब्लॉक में प्रदर्शन किया जा रहा है । अपने प्रमुख मांग में एडेसमेटा , सारकेगुड़ा सहित विभिन्न मुद्दे में कार्यवाही को लेकर बन्द है जिले के अन्य इलाकों में भी दो और चार पहिए वाहनों के पहिए थमे रहे ।
सबसे फर्स्ट cgfirstnews.com
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS