कुरूद से खिलेश साहू की रिपोर्ट
भारी समस्याओं का सामना जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने से नहीं थकती वही दूसरी ओर सांसद आदर्श ग्राम चर्रा का सड़क बदहाल नजर आ रहे है और तो औऱ इसी आवास पारा में है देवी क्लस्टर भवन निर्मित है यहाँ लगभग 40 गाँव के महिलाएं आपने समूह के काम से आते हैं जिन्हें बेहाल सड़क के कारण आने जाने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ,इस विषय मे महिला समूह के महिलाएं एवं ग्रामीण जिला कलेक्टर को भी लिखित शिकायत किये हैं फिर भी सुनवाई नही हो रहा जिससे ग्रामीणों औऱ समूह की महिलाओ में भारी आक्रोश है औऱ तो और यह आवास पारा सरपंच के ही वार्ड है जिसे अनदेखी किया जा रहे हैं और तो और चंद पैसे के लिये सरपंच औऱ सचिव की मिलीभगत से मुरुम का अवैध परिवहन किया गया जिससे खनिज विभाग को लाखो रुपए का चूना लगाया जा रहा हैं।लेकिन आपने गांव के सड़क निर्माण में नही लगा रहा है बाहर परिवहन कर रहे है। वही इस संबंध में सरपंच चंद्रिकादुर्जन ध्रुव से जब पक्ष जानने का कोशिश किया था वह अपने जवाब में टालमटोल जवाब दिया इससे पता चलता की अपने ही मोहल्ले का सड़क निर्माण नही कर पा रहे है तो गांव में विकास देखने वाली बात हो गए।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS