कुरूद नवोदय विद्यालय मे कक्षा छठवीं मे अध्ययन हेतु शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए हुआ

घनश्याम साहू की रिपोर्ट✍🏻

चयन वहीं सरस्वती शिशु मंदिर बगौद के 6 छात्र-छात्राओं का चयन होने से पालकों और ग्रामीण में हर्ष हैं।

इन छात्राओं का पढाई के साथ ही स्कूल के अन्य सभी गतिविधियों में भी बहुत अच्छा और सराहनीय प्रदर्शन रहता है नवोदय विद्यालय में चयन होने की उनकी सफलता और उपलब्धि ने स्कूल सहित माता पिता का नाम गौरवान्वित किया है उनके इस उपलब्धि पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चंदन गुलदस्ता भेंट कर बधाईयां और शुभकामनायें प्रेषित किया है।
नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 2021 में ग्राम बगौद के सरस्वती शिशु मंदिर के 3 बच्चे और अन्य स्कूल वा आस पास के ग्राम के 9 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ आचार्य नेतराम पटेल के अथक प्रयास से हुआ हैं। वही नेतराम पटेल ने बताया कि कोरोना के गाइडलाइन को पालन करते हुए इन सभी विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय मैं ले जाने के लिए अपना बहुमूल्य समय देकर इन सभी बच्चों को पढ़ाते रहें और बच्चे भी आचार्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला और आज इतने बच्चो का बगौद सकुल से नवोदय में चयन होना बड़ी उपलब्धि है। बच्चों और पालकों ने आचार्य नेतराम पटेल व स्कूल स्टॉफ को धन्यवाद प्रेषित किया हैं। चयनित छात्रों में भूमिका साहू पिता शंकर साहू बगौद, मीनाक्षी साहू पिता ढालेंद्र साहू बगौद, डिगेश्वरी साहू पिता लीलाराम साहू बगौद, लक्ष्मी प्रिय साहू पिता भानुप्रताप साहू, प्रीतम साहू पिता धर्मेंद्र साहू बगौद, जतिन साहू पिता सतीश साहू बगौद, सृष्टि चतुर्वेदी खपरी, धनी मंडलेश बांगोली एवं लोमश पटेल पिता रवि पटेल कुर्रा शामिल हैं।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!