खेल अनुशासित ही नहीं, बल्कि देशप्रेम की भावना का प्रतीक है-श्री मनोज मण्डावी21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर जोन चैम्पियन

उत्तर बस्तर कांकेर 01 अक्टूबर 2021- 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चार दिवसीय खेल आयोजन का समापन ऐतिहासिक  नरहरदेव खेल मैदान के प्रांगण में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी की अध्यक्षता और संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर, गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्रयादव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य एवं युवा कल्याण के सहायक संचालक अनिल मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंे छत्तीसगढ़ के 5 जोन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर के फुटबॉल, खो-खो और कबड्डी के 650 खिलाड़ी एवं अधिकारियों ने फुटबॉल, कबड्डी और खो खो में भाग लेकर अपने  उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।


समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज सिह मंडावी ने कहा कि खेल भावना अनुशासन का प्रतीक है, टीम भावना से खेला गया खेल सफलता को पूरा करती है तथा त्याग, समर्पण की भावना ही मंजिल तक ले जाती है और देशप्रेम की भावना जागृत करती है। छत्तीसगढ़ के ये रंग-बिरंगे होनहार खिलाड़ी अपने लगन और मेहनत के साथ अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं। सभी खिलाड़ी अपने अंचल, माता पिता, देश, समाज का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामनाएं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने कहा कि खेल जीतने की ललक पैदा करती है। हार एक संकल्प है जो आगे जीतने के लिए जीत के जज्बे को बनाए रखता है। सभी जोन के खिलाड़ी कांकेर के इस पावन धरा पर अपना श्रेष्ठ खेल दिखाए हैं। भविष्य में बड़े आयोजनों में और अच्छा प्रदर्शन करें, उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि हेमनारायण गजबल्ला ने भी बच्चों को संबोधन करते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दिये।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कावडे द्वारा स्वागत एवं प्रतिवेदन वाचन कर प्रतियोगिता आयोजन की जानकारी दी गई। चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता परिणाम मंे 14 वर्ष बालक वर्ग फुटबॉल में बस्तर जोन प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर सरगुजा जोन तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर जोन रहा। 14 वर्ष बालिका वर्ग फुटबॉल में बस्तर जोन प्रथम, दुर्ग जोन द्वितीय एवं रायपुर जोन तृतीय स्थान पर रहा। कबड्डी 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय बिलासपुर जोन तथा कबड्डी बालिका वर्ग 19 वर्ष में प्रथम बिलासपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन तथा तृतीय बस्तर जोन। खो-खो बालक वर्ग 17 वर्ग में प्रथम बस्तर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय रायपुर जोन। खो-खो बालिका 17 वर्ष प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय बिलासपुर, जोन तृतीय बस्तर जोन। खो खो बालक वर्ग 19 वर्ष प्रथम बस्तर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय बिलासपुर जोन। खो खो बालिका वर्ग 19 वर्ष प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय बस्तर जोन और तृतीय बिलासपुर जोन रहा। पूरे प्रतियोगिता में बस्तर जोन को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज अवतरित कर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कावडे को एक वर्ष के लिए सुरक्षित रखने सौंपा गया।


आयोजन समिति द्वारा सभी मंचस्थ अतिथियों, सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। अतिथियों का आभार डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, लक्ष्मण कावड़े जिला शिक्षा अधिकारी, भुवन जैन खंड शिक्षा अधिकारी, आबिद खान क्रीड़ा अधिकारी जिला शिक्षा कार्यालय, आर पी एस ठाकुर प्राचार्य , सविता पोया, संजय जैन डीएसओ खेयुक, बीआरसी देवकरण भास्कर, नवीन सिन्हा सहायक संचालक, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सेन, कुशलानंद गजबल्ला, अनिल शर्मा, आर पी मिरे, के के चंदेल, भूषण शर्मा, डॉ. कृष्णमूर्ति शर्मा ,सुनील ठाकुर, डॉ. मंजू शर्मा ,दिनेश कवाची, मनोज दरियो, शीथलेश राज, सावित्री हिडको, महेंद्र नेताम ,नमिता साहू ,उमाशंकर गंजीर, रतुला मंडावी ,संतोषी साहू, बजरंग बारिक, केके यदु, टीआर सिन्हा, गोपाल मंडावी, रामसाय नेताम, प्रभा जैन, कलियुस लकरा, ओपी जैसवाल ,अनिल दहीवाले किशोर साहू, भीखम यादव, कमल गोटा, मुस्तकीम अंसारी ,दिनेश ठाकुर, शरद यादव, ओमप्रकाश सेन, आनंद यादव, उमाशंकर गंजीर, उषा बघेल, रीनाबनसागरे, गौतम सिन्हा, मुकेश आनंद, राहुल ठाकुर, तपन मुखर्जी ,मुकेश चटर्जी, संतोष शर्मा, वजीद खान ,सतीश यादव, मनीष सिंहा, छत्रेश जैन, नीरज वट्टी, प्रवेश साहू ,लव कुलदीप, कुशाल गजभिए, कृपाल सिंह चैहान, पंकज श्रीवास्तव, पुनीत साहू, तिलक साहू, धीरज रजक, हेमेंद्र साहसी, नितेश उपाध्याय, विजय नाग, ज्ञानेश बंधु आर्य, राघवेंद्र कंचन, प्रीतम खापर्डे, बालमुकुंद तिवारी, कौशल विकी, चंद्रभान, सुरेंद्र कावड़े, उमाशंकर मरकाम, गोविंद ठाकुर, अविनाश वासनिकर, धन्नू मंडावी, गौतम सिन्हा सहित सभी जोन के कोच मैनेजर, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका ,पीडब्ल्यूडी, रेशम, उद्यानिकी, बैंड दल, नरहरदेव इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेंट माइकल, डाइट ,पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा, जेपी आई स्कूल, लाइलीवुड कॉलेज, क्रीडा परिसर एवं खिलाड़ियों का सहयोग रहा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!