संवाददाता-पूरन बघेल
गुरु घासीदास जयंती पर बस्तर के मोगरा पाल में हुआ भव्य समारोह। एम एल ए बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल किया सभा में शिरकत। एम एल ए बघेल ने किया घासीदास के मार्ग पर चलने का आग्रह। कहा जगत के के सारे प्राणियों से करते थे अपार प्रेम।
वी ओ-बस्तर जिले में भी सतनामी समाज के द्वारा 265 वी जयंती पर गुरु घासीदास बाबा की भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
बस्तर के मोगरा पाल ,राजनगर में एम एल ए लखेश्वर बघेल ने सभा में शिरकत करते हुए संत बाबा गुरु घासीदास के मार्ग पर चलने को कहा।वहीं जगदलपुर में भी काफी संख्या में श्रद्धालु का जमावड़ा लगा रहा ।साथ ही विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा गुरु घासीदास जी दुनिया के सभी प्राणियों से अपार प्रेम करते थे ,निंदा भाव से बचने का मार्ग बताते थे ।उनके मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
विजुअल।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 41