ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
इस कार्यक्रम पर राजीव गांधी मितान क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये गांव के वरिष्ठ ग्रामीणों के साथ साथ महिलाएं बच्चे सभी ने पारंपरिक रीति रिवाज को निभाते हुए ,कबड्डी फुगड़ी ,जलेबी दौड़ ,कुर्सी दौड़ बैला दौड़ आदि
कार्यक्रम प्रतिभागियों ने अपनी बड़ी जोश और उमंग के साथ हिस्सा लेकर अपना कला का प्रदर्शन किए, वही छोटे-छोटे बच्चों ने भी कबड्डी , फुगडी ,जलेबी दौड़ में अपना दमखम दिखाएं ग्राम के समस्त नागरिकों ने पोला के ईस पावन पर्व पर राजीव युवा मितान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
पूर्व सरपंच किरण सिंह मंडावी जोन प्रभारी कुंजलाल जैन,मोहब्बत कश्यप भरोसा राम साहु, रामचंद साहु, रिकेश्वर हीरवानी, कामता साहु, समस्त पंच गण राजीव गांधी मितान क्लब अध्यक्ष भागीरती मंडावी कोषाध्यक्ष , किशोर जैन सचिव खोमेश सिन्हा, सह सचिव गोपी साहु सदस्यगण कौशल नेताम तेजराम साहू राजेश सिन्हा श्रीमती तीजा निषाद, नर्मदा सिन्हा ,चंद्रिका मंडावी ,वासु मंडावी, जागृति मंडावी, माधुरी, तेजेश्वरी रूप सिंह मंडावी , मानेश्वर सिन्हा खेल में सभी प्रतिभागियों ने सम्मिलित हुए सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, समस्त ग्रामवासी व नवयुवको के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS