चारामा नेशनल हाइवे 30 पर जैसाकर्रा मनोज ढाबा के सामने ट्रक की ठोकर से 20 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना स्थल और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी की शाम करीबन 07.30 बजे मेन रोड एन.एच. 30 मनोज ढाबा जैसाकर्रा के पास धमतरी से कांकेर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक CG 08 AJ 9081 के चालक द्वारा ओवर टेक करते हुये सामने चल रहे बोलेरो वाहन क्रमांक CG 07 AX 5604 को ठोकर मारते हुये आगे चल रहे अजय दर्रो पिता बाबूलाल दर्रो निवासी साराधुनवा गांव के मोटर सायकल CG 07 BE 2607 को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

जिससे अजय दर्रो अपने मोटर सायकल सहित ट्रक क्रमांक CG 08 AJ 9081 के सामने बांये साईड में चल रही ट्रक क्रमांक CG 08 Y 1896 के दाहिने तरफ की लिफटर के टायर में टकराकर पुन: रोड में फेका गया। तब ट्रक क्रमांक CG 08 AJ 9081 के चालक द्वारा मोटर सायकल CG 07 BE 2607 के चालक अजय दर्रो के सिर को दबाते हुये ट्रक चालक, ट्रक को लेकर भाग गया, जिससे मौके पर अजय दर्रो की मौत हो गई।जिसे चारामा अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उसकी मौत होनचुकी थी।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,304( ए) के तहत मामला पंजीबद्ध किया हैं।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS