छत्तीसगढ़ पुलिस के निरीक्षक, रक्षित निरीक्षक, कंपनी कमांडर समेत 71 पुलिस कर्मियों को प्रमोशन की सौगात मिली है. इसमें 47 की आई डीएसपी बने हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के निरीक्षक, रक्षित निरीक्षक, कंपनी कमांडर समेत 71 पुलिस कर्मियों को प्रमोशन की सौगात मिली है. इसमें 47 की आई डीएसपी बने हैं. गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
19 सहायक सेनानी की पदोन्नति, 8 डीएसपी की वेतन में वृद्धि
छत्तीसगढ़ गृह विभाग की ओर से देर शाम जारी आदेश के मुताबिक 19 सहायक सेनानी की पदोन्नति हुई है. यह सभी सेनानी लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे. इसके साथ ही 8 डीएसपी की वेटनमें भी वृद्धि हुई. पदोन्नति और वेतन वृद्धि होने के बाद से इन पुलिस अधिकारियों के साथ ही उनके परिजनों में भी खुशी की लहर है.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS