छत्तीसगढ़ कांकेर के ग्राम जेपरा आदिवासी बाहुल्य ग्राम जेपरा में आज 58 वर्ष पूर्व सन् 1965 से शिक्षा विभाग हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित ,शिक्षण संस्थान एवं धमतरी जिला के डूबान क्षेत्र के लगभग 35-40 गांव के सभी वर्ग समाज के बच्चे प्राथमिक शिक्षा के पश्चात हायर सेकेंडरी पढ़ाई करने के लिए आते थे ,वर्तमान में कालेज की शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिला कांकेर मुख्यालय से 37 किलोमीटर,चारामा20, नहरपुर 25 किलोमीटर दूरीपड़ता है, दूरी अधिक हो से गरीब बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य व उनकी टीम द्वारा ग्राम वासियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर शिक्षा विभाग रायपुर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है, क्षेत्र वासियों द्वारा लगातार महाविद्यालय की मांग की जा रही है ,ग्राम वासियों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय खोले जाने की मांग को तत्काल ही पूरा करते हुए शिक्षा के केंद्र स्थल एजुकेशन हब इस वर्ष प्रारंभ करवाने मांग की रूप से सम्मिलित हुए, देवेंद्र सिन्हा छात्र संगठन अध्यक्ष ब्लॉक,चारामा, योगेश निर्मलकर पंकज सिन्हा प्रेम प्रकाश अमन पटेल, विकास नेताम, रामजी सेन, सभी सम्मिलित होकर जेपरा में महाविद्यालय जल्द ही खुलवाने मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपे
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS