छत्तीसगढ़ ब्यूरो
डौडीं लोहारा,,, युवा एकता मंच के द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट का भव्य आयोजन लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में दिनांक 11दिसबंर से 15दिसबंर तक पांच दिवसीय कार्क बाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन रखा गया है जिसमें छत्तीसगढ़ की बड़ी टिम भाग ले रही है व इस आयोजन में प्रथम इनाम 50000रुपय नकद इनाम व द्वितिय इनाम 25000रखी गई है मैन आफ द मैच, मैन आफ द सिरिज व अन्य नकद इनाम व चैम्पियनशिप ट्राफी आयोजन समिति द्वारा रखी गई है इस आयोजन को सफल बनाने युवा एकता मंच के सभी युवा साथी क्रिकेट स्टेडियम की साफ सफाई व साज सज्जा में लगे है उदघाटन मैच शनिवार को 11बजे शुरु होगी
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 23