दिनांक 08.12.2022 से 10.12.2022 तक होगा रूट परिवर्तन वीर मेला राजाराव पठार (कर्रेझर) के मद्देनजर तैयार किया गया रूट डायवर्सन प्लान।

जिला ब्यूरो :-फिलिप चाको


दिनांक 07.12.2022

विराट वीर मेला राजाराव पठार (कर्रेझर) के मद्देनजर तैयार किया गया रूट डायवर्सन प्लान।

मालवाक वाहनों का दिनांक 08.12.2022 से 10.12.2022 तक होगा रूट परिवर्तन

धमतरी से कांकेर तक बड़ी मालवाहक वाहनों का होगा आवागमन बंद

वाहन मालिको/चालकों से बालोद पुलिस की अपील परिवर्तित मार्ग का करें उपयोग।

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी यातायात के नेतृत्व में विराट मेला के आयोजन को देखते हुए परिवर्तित मार्ग तैयार किया गया है। आदिवासी समाज के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी दिनांक 08, 09, एवं 10 दिसम्बर 2022 को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर राजाराव पठार कर्रेझर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 धमतरी से जगदलपुर मार्ग चारामा एवं धमतरी के मध्य जिला बालोद अंतर्गत विराट वीर मेला राजाराव पठार कर्रेझर में आयोजन किया जाना है। जिसमें देव मेला आदिवासी हॉट, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेला पाटा, आदिवसी महापंचायत तथा शहीद वीरनाराण सिंह की श्रद्वांजली सभा का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें बालोद, धमतरी, कांकरे, राजनांदगांव, मानपुर मोहला क्षेत्र के अदिवासी समाज के नागरिक, गणमान्य नागरिक आम जनों का बड़ी संख्या विराट वीर मेंला राजाराव पठार में सम्मिलित होने के लिए आते है जिसके के कारण इस मार्ग में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धमतरी से चारामा के मध्य तक बड़ी मालवाहक वाहनों के आने जाने लिए आने प्रतिबंधित किया गया है। इसके स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनाया गया है जिसमें वाहन मालिक एवं वाहन चालको जो रायपुर/धमतरी तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन के लिए धमतरी सिहावा चौक से करेगाव-कोलियारी-नगरी-सिहावा-कांकेर होते हुए कोंडागांव जगदलपुर से अपनेे गतव्य स्थान की ओर जाएंगे तथा जगदपुर कोंडागांव की तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन केषकाल विश्रामपुरी चौक से-विश्रामपुरी-सिहावा-नगरी-धमतरी होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे अथवा राजनांदगांव दुर्ग भिलाई जाने के लिए मांकड़ी चौक से भानुप्रतापुर-डौण्डी-दल्लीराजहरा-राजनांदगांव-होते हुए दुर्ग भिलाई रायपुर जाएंगे।

philip chacko

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!