दिल्ली के मंदिरों में शारदीय नवरात्रि के लिए हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था,QR कोड से एंट्री

नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र की तैयारियां दिल्ली के मंदिरों में जोर-शोर से चल रही हैं। राजधानी के प्रमुख मंदिरों को देसी-विदेशी फूलों और रंग-बिरंगी झालर वाली लाइटों से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े मंदिरों में QR कोड के माध्यम से प्रवेश देने की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए पहले से बुकिंग करानी होगी। इसके अलावा, भक्त सोशल मीडिया पर भी लाइव दर्शन का लाभ उठा सकेंगे।

3 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र में झंडेवाला देवी मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण भी होगा। मंदिर परिसर में प्रसाद, नारियल और चुनरी चढ़ाने पर रोक रहेगी। झंडेवाला देवी मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग के प्रमुख नंद किशोर सेठी के अनुसार, श्रद्धालुओं को विभिन्न द्वारों से प्रवेश मिलेगा। QR कोड के माध्यम से दर्शन के लिए श्रद्धालु दो दिन पहले झंडेवाला मंदिर ऐप से बुकिंग कर सकते हैं।

कालकाजी मंदिर के पुजारी दीपक भारद्वाज ने बताया कि श्रद्धालुओं का प्रवेश राम प्याऊ और गोविंदपुरी से होगा, जबकि निकासी महंत परिसर से होगी। प्रीत विहार स्थित शिव मंदिर (गुफा वाला) के प्रधान सुरेंद्र दीवान ने बताया कि मंदिर की सजावट अंतिम चरण में है और 750 सेवादारों के साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। कालका रसोई में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था होगी।

छतरपुर मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किशोर चावला ने बताया कि मां के दरबार को सिंगापुर, यूरोप, कर्नाटक, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश से फूलों से सजाया जाएगा। दर्शन के लिए विशेष श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए वैध QR कोड जारी किए जाएंगे, और इस दौरान 6000 सेवादार तैनात रहेंगे। रोजाना दो लाख श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!