कांकेर:– (कोयलीबेड़ा) किसान विरोधी जन विरोधी तीन कृषि कानुनो की वापसी एवं समर्थन मूल्य गारंटी पास करने की मांग को लेकर चल रहे किसान अन्दोलन को दस महीने पूरे होने वाले है न अभी तक कोई निर्णय लिया गया और न ही केन्द्र सरकार का रूख सकारत्मक है ।ऐसे में अन्दोलन को और व्यापक व तेज करने की रणनीति के तहत सयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली ने 27 सिताम्बर 2021सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है।
जिसका समर्थन देश भर के किसान संगठन ,मजदुर संगठनाे ,जन संगठनो व आम नागरिकों द्वारा किया जा रहा है ।
उक्त राष्ट्र के परीपालन में कोयलीबेड़ा ब्लाक जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ के किसान मजदुर ,संगठनों ,तमाम समाजिक संगठन ,युवाओं ,महिलाओ , छात्रओं एंव आम नागरिको से किसान युनियन कोयलीबेड़ा अपील करता है कि 27 सिताम्बर 2021 सोमवार को विकासखण्ड मुख्यालय कोयलीबेड़ा में दिल्ली किसान अन्दोलन के समर्थन में भारत बंद को भरपूर सहयोग दे कर सफल बनाया गया ।और किसान तो पहले से ही घाटे का खेती करते चले आ रहा है इन तीन काले कानून से तो हम बर्बाद हो जायेगे तथा हमारी जमीन छीन ली जायेगी एवं देश – विदेश बडे पुजीपती उनकी जमीन हड़प लेंगे और हम किसान बर्बाद होगे तो बाजार मंडी और अधिक भयानक रूप बढेगी ।
मुख्य मांगे
1.किसान विरोधी तीनो कानुन वापस लो ।
2.समर्थन मुल्य गारंटी कानून पास करो ।।
यह भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS