दिवाली पर दिल्ली के सीएम ने दी कारोबारियों को दी खुशखबरी, ‘दिल्ली बाजार’ पोर्टल की हुई शुरुआत

दिवाली के मौक़े पर दिल्ली के व्यापारियों, उद्योगपतियों और कारोबारियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपने दिल्ली के कारोबारी, उद्योगपतियों, व्यापारियों का कारोबार बढ़ाने के लिए नई पहल करने जा रहे हैं. हम दिल्ली बाजार नाम से नई वेबसाइट/ पोर्टल तैयार कर रहे हैं. इसमें हर दुकान को हर प्रोफेशनल को हर संस्थान को जगह मिलेगी. अगर किसी की दुकान है तो उस वेबसाइट पर वह उस प्रोडक्ट को डिस्प्ले कर सकता है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि इसके जरिए आप अपनी सर्विसेज दिल्ली के लोगों तक और देश के लोगों तक पहुंचा सकते हैं और दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं जैसे दिल्ली में खान मार्केट है इस पोर्टल पर वर्चुअल खान मार्केट बन जाएगा. जैसे लाजपत नगर मार्केट है ऐसे ही इसमें वर्चुअल लाजपत नगर मार्केट बनेगा.

दुनिया तक पहुंचेगी दिल्ली की दुकानें

सीएम ने कहा कि छोटी-बड़ी सभी मार्केट इसमें होंगी आप इस पोर्टल के अंदर जाकर मार्केट के अंदर जाकर दुकान में शॉपिंग करके आ सकते हैं. इस पोर्टल के बहुत से फायदे हैं जैसे दिल्ली के हर व्यापारी उद्योगपति का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंच सकेगा और लोग खरीद सकेंगे. इससे हमारे दिल्ली के लोगों का सामान और सेवा पूरी दुनिया तक पहुंचेगी.

केजरीवाल ने कहा कि इसे स्थानीय स्तर पर भी देखा जा सकता है कि आस-पास, कौन-कौन सी दुकान है और सामान खरीदा जा सकता है. आप चाहे तो बाजार के हिसाब से जाकर मार्केट में वर्चुअल ही घूम सकते हैं या फिर प्रोडक्ट के हिसाब से सर्च कर सकते हैं और सामान खरीद सकते हैं. किसी खास दुकान से सामान खरीदना है तो आप पोर्टल पर दुकान का नाम टाइप करेंगे तो दुकान उपलब्ध हो जाएगी.

पूरी दुनिया देखेगी एग्जीबिशन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसमें हम एग्जीबिशन लगा सकते हैं, जो दुनिया भर में देखी जाएगी. अभी तक सिर्फ प्रगति मैदान में एग्जिबिशन होती है जिसमें तीन से चार प्रोडक्ट की ही एग्जिबिशन होती है. अब आप अपने घर बैठे या अपने फोन पर किसी भी दुकान के सारे प्रोडक्ट देख सकते हैं. कोई नया स्टार्टअप है वह इस पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस भेज सकता है. दुनिया में इस तरह का होटल पहली बार बनाया जा रहा है, जिसमें दिल्ली के सभी प्रोडक्ट और सभी सर्विस होंगी जो पूरी दुनिया के सामने होंगी.

सीएम ने कहा कि मुझे लगता है इस से दिल्ली की जीडीपी बहुत तेजी से बढ़ेगी, टैक्स कलेक्शन बहुत तेजी से बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे. जानकारी के अनुसार अगले साल अगस्त तक बन करके तैयार हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!