संवाददाताः-खिलेश्वर नेताम
भानुप्रतापपुर डिवीजन के दुर्गुकोंदल थाना अंतर्गत ग्राम कोकड़े में नया पोल लगते समय ठेकेदार और भुवन साहू की लापरवाही से एक युवक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार टूटे हुए पुराने पोल को हटा कर नया पोल लगाने का काम किया जा रहा था जिसे की लाइनमैन भुवन साहू द्वारा ठेकेदार के बताए अनुसार लाइट को बंद और चालू करना था लेकिन ठेकेदार सौरभ डहरिया और लाइनमैन भुवन साहू की लापरवाही से लाइन को समय रहते नहीं काटा गया और दूसरे जगह की लाइन को कट कि गई थी। समय पर लाइन काटने से 11kb तार से बिजली का पोल टच हो जाने से खंभे में करेंट आ गया । जिससे कि 21 वर्षीय बिनेस मंडावी पिता भीखम मंडावी खैरवाही निवासी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो से तीन घायल होने जानकारी है ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 37