नेशनल हाइवे में जबरदस्त भिड़ंत
हादसा इतना भयानक था कि आइसर वाहन चालक जागेश्वर साहू निवासी जोरातरई की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए पुलिस के मदद से एम्बुलेंस द्वारा धमतरी अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के सुबह कुरूद थाना क्षेत्र के धमतरी से रायपुर नेशनल हाइवे पर गागरा पुल के पास ट्रक और आइसर में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें आइसर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक को भी गंभीर चोट आई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।बताया गया कि दोनों गाड़ी लोड थी। आइसर जगदलपुर से रायपुर जा रही थी,जबकि ट्रक विपरीत दिशा से धमतरी की ओर जा रही थी। तभी दोनों की आमने सामने भिंडत हो गयी। सूचना मिलते ही कुरूद थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर, रात्रि गस्त ड्यूटी में लगे निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर और अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन मौके पर पहुँचकर क्रेन बुलवाकर दोनों वाहन को सड़क से किनारे से हटवा कर रास्ता क्लीयर करवाया। सड़क दुर्घटना की वजह से मार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध रहा।
संवाददाता योगेश साहू
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS