संवाददाता:- अमर यादव
मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओखर गढ़ में किसान विजय रजक अपने 2 एकड़ जमीन का धान की ट्रैक्टर में थ्रेसर द्वारा मिसाई करा रहा था
उसी दौरान अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई इस हादसे में ट्रैक्टर बुरी तरह से जलकर कोयला की तरह रह गया वही तो एकड़ में लगी फसल वह पैरा भी जलकर राख हो गया इस हादसे में किसान को भारी नुकसान हुआ है किसान की साल भर की कमाई मेहनत की कमाई उसका फसल ही होता है लेकिन अगर वही फसल अगर नष्ट हो जाए तो उसकी परिस्थिति क्या होगा किसान का छोटा सा परिवार है अब किसान को चिंतित यह है कि करें तो क्या करें
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 27