संवाददाता ओमप्रकाश उसेंडी
जिला नारायणपुर में कलार समाज द्वारा आयोजित सहस्त्रबाहु जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद दीपक बैज व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप शामिल हुए*
इस दौरान नारायणपुर विधायक ने कहा कि कलार समाज एक ऐसा समाज है ,जो सर्व मानव समाज की सेवा के लिए हर समय आगे रहता है। हर क्षेत्र में कलार समाज का प्रतिनिधित्व व सहयोग लगातार मिलता आ रहा है, इसी कारण समाज का भी विकास हो रहा है। जिस समाज में युवा साथियों का प्रतिनिधित्व होता है, वह समाज कभी भी पीछे नहीं रहता।
यहां हर समाज के लोग रहते हैं और सभी एकजुटता के साथ सभी कार्यक्रमों में सहभागी बनते हैं। और कलार समाज के लिए भी विधायक निधि से राशि देने को भी कहा इस कार्यक्रम में समाज के सभी प्रमुख से लेकर सभी उपस्थित रहे साथ ही पीसीसी सदस्य राजेश दीवान जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी,ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन, नगर पालिका अध्यक्ष सुनिता मांझी,उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल जनपद अध्यक्ष पंडी वड्डे ,सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र, प्रदेस सचिव बोधन देवांगन, शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी विधायक प्रतिनिधि जय वट्टी उमेश कर्मा विजय सलाम धर्मा पाढ़ी मोती उसेण्डी व समस्त पदाधिकारीगढ़ कार्यकर्तागढ़ व कालर समाज के सभी उपस्थित रहे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS