नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने सालेमेटा और चांदगांव मे किया नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

संवाददाता:- ओमप्रकास उसेन्डी

किसानों ने विधायक चंदन कश्यप के प्रति किया आभार व्यक्त

आज छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप जी ने नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत सालेमेटा और चांदगांव मे स्वीकृत नवीन धान खरीदी केंद्र का क्षेत्र के किसानों की उपस्थिति मे शुभारंभ किया । नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिलते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे, इससे पहले सालेमेटा और चांदगांव क्षेत्र के किसानों को धान बेचने दूर के धान खरीदी केंद्र जाना पड़ता था किसानों की समस्याओं को देखते हुए उनके मांग पर विधायक चंदन कश्यप के प्रयास से आज नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिली जिसका शुभारंभ आज विधायक चंदन कश्यप के हाथों से हुआ। इस दौरान विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार है हमारी सरकार देश की पहली पहली सरकार है जो पूरे देश की किसानों को धान को 25 सो रुपए समर्थन मूल्य में खरीद रही है साथ ही किसानो के कर्जा माफ से लेकर बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं लाई। हमारी सरकार किसानों की अधिक से अधिक धान खरीदने का लक्ष्य रखा है साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान विधायक चंदन कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के किसानों को बधाई दिया।

इस दौरान फरसुराम सरपंच सालेमेटा 01, हेमचंद सरपंच छुरावंड,समलु कश्यप सरपंच खड़का , सरपंच पखनाकोंगेरा ,वरिष्ठ कोंग्रेसी श्याम दिवान ,वरिष्ठ कोंग्रेसी गोपीराम बघेल , अमिरनाथ बघेल , मनी राम नेताम ,रामनाथ बघेल(उपसरपंच )रमेश शार्दूल, गणेश पटेल ,मिठालु पटेल , मोती राम सेठिया , प्रकाश सेठिया ,विषनाथ कश्यप ,जईत पोयाम, एवं क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!