पुलिस थाना नेवरा में थाना प्रभारी शरद चंद्रा जब से पदस्थ हुए है तब से किसी भी पुलिस स्टॉफ का जन्मदिन रहे तो उस दिन थाने में सादे समारोह का आयोजन कर केक कांटकर उनका जन्मदिवस पूरे पुलिस स्टॉफ के साथ मनाया जाता है।
इसी परिपेक्ष्य में आज नेवरा थाने में पदस्थ एएसआई राजभूषण सिंह,आरछक आलोक शर्मा,व कम्प्यूटर का कार्य करने वाले ललित कुमार का जन्मदिन था जहां सर्वप्रथम थाना परिसर में समस्त पुलिस स्टॉफ के साथ केक कांटकर तीनो को जन्मदिवस की बधाई दी गई।
साथ ही नेवरा थाना में पदस्थ मुंशी शौक़ी लाल भोई जिनका नेवरा थाना से रायपुर तबादला हो गया है उन्हें भावभीनी विदाई सादे समारोह में दी गई। यहाँ सभी पुलिस स्टॉफ द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विदाई दी गई। थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने शाल, श्रीफल व प्रतिक चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर नेवरा थाना के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।
साथ ही बता दे नेवरा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के इस तरह के मिशाल व यादगार आयोजन से समस्त पुलिस स्टॉफ उनसे प्रसन्न रहते है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS