बालोद में भीषण सड़क हादसा।
छत्तीसगढ़ के बालोद में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 930 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां आमने-सामने दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हुई है, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उसी समय उस मार्ग से गुजर रहे गुरूर थाना प्रभारी भानुप्रताप साव और ASI धरम भुआर्य ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी खबर कर दी।
सभी लोग गुरूर और दुर्गुकोंदल के बताए जा रहे हैं। हादसा ग्राम जगतरा और देवारभाट के बीच हुआ, जो बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सूचना मिलने के बाद बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर 3 लोग और दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे। उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। एक ने वहीं दम तोड़ दिया। दो घायलों को प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं दो घायलों को 108 एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया है। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है।
आज रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर भी हादसा, 5 की मौत
आज शुक्रवार तड़के जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर भी बस और कार की भिड़ंत में 5 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों भाग निकले। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार के पार्ट्स गैस कटर से काटकर मृतकों के शव को बाहर निकालना पड़ा है। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर से जगदलपुर के लिए 3-4 बजे यात्री बस निकली थी। बस मेटावाड़ा पुल के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रही कार को उसने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की भी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS