ग्राम पंचायत अमलडिहा में आयोजित क्षेत्रीय मरार पटेल समाज द्वारा आयोजित माँ शाकम्भरी जयंती महोत्सव एवं सामाजिक सम्मेलन में क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री दिलीप लहरिया जी शामिल हुए जिनका ग्रामीणों ने जोरदार. माँदर. की थाप के साथ कर्मा मंड ली द्वारा स्वागत किया गया गायक से विधायक बने श्री दिलीप लहरिया भी कर्मा दल के साथ मांदर लेकर थिरकते नजर आए विधायक जी को अपने बीच इस अंदाज में पाकर ग्रामीण एवं समाज के लोग भी बहुत खुश हुए एवं झूमते रहे! कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शाकम्भरी की पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा किया गया तत्पपश्चात. समाज की महिलाओं एवं युवतियों द्वारा भव्य कलश. यात्रा निकाली गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दिलीप लहरिया जी ने समाज की उन्नति,प्रगति के साथ ही सभी के सुखद व मंगलमय जीवन की कामना की।उन्होंने प्रदेश सरकार की किसान हित में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी उन्होंने कहा कि पहली बार माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने माता शाकम्भरी के नाम पर बोर्ड का गठन किया एवं समाज को सत्ता मे भागीदारी देकर सम्मान दिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को छत्तीसगढ़ के पारम्परिक पर्व छेरछेरा की बधाई देकर सभी की उन्नती की कामना की इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के अध्यक्ष श्री नागेंद्र राय , जयंत मनहर, रवि श्रीवास , मीथलेश वर्मा ,हेमंत पटेल , टिकेश्वर पाटले , ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सीताराम चौहान , सहित समाज के प्रबुद्ध ज़न भारी संख्या में उपस्थित रहे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS