संवाददाता -कार्तिक केशर
लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम अध्यक्षता की इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़क और भवन निर्माण से संबंधित 284 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 कार्य शामिल हैं लोकार्पण और भूमिपूजन के कामों में लोक निर्माण विभाग के अलावा 125 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत के अन्य विभागों के 69 कार्य शामिल है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा बस्तर वासियों को बड़ी सौगात बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी के अथक प्रयास से विभिन्न कार्यों का आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के वर्चुअल मीटिंग के दौरान शुभारंभ किया गया जिसमें महत्वपूर्ण बस्तर के ग्राम पंचायत भोंड चौक से आड़ावाल मार्ग जिसकी लंबाई 3.00किलोमीटर का निर्माण पुल-पुलिया कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया यह संभव हो सका बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल के बदौलत ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से विधायक जी समय-समय पर मुख्यमंत्री जी को बस्तर की विकास एवं कामों के बारे में अवगत कराते रहें एवं क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत कराए जिसको आज वर्चुअल मीटिंग के दौरान कई कार्यों का भूमि पूजन किया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर की जनता खासकर बस्तरवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया
वीर सावरकर भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल के माध्यम से बस्तर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर बस्तर जगदलपुर चित्रकोट क्षेत्र के 1080 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी जिसमें 29 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया जिसमें प्रमुख रूप से लगभग 20 करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपए के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 87 करोड़ 99लाख 11हजार रुपए के 12 विकास कार्य का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पण किए कार्यों में बस्तर विधानसभा में कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा विकासखंड बस्तर के रोतमा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण जिसकी लागत राशि 121.16 एवं बस्तर के टाकरा गुड़ा में हाई स्कूल भवन का निर्माण जिसकी लागत राशि 75.23 जिसमें कुल मिलाकर एक करोड़ छियानबे लाख उनचालीस हजार रुपये का लोकार्पण किया गया
आदिवासी विकास शाखा से 50 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास इच्छापुर का भवन निर्माण कार्य लागत राशि 178.88 एवं 50 सीटर आदिवासी कन्या आश्रम रेटावंड का भवन निर्माण कार्य 162.76 व 50 सीटर आदिवासी बालक आश्रम केलाउर में 02 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण (शौचालय स्नानागार सहित) तीन कार्यों का लोकार्पण किया गया जिनकी कुल राशि 366.64 तीन करोड़ छैयसट लाख चौसट हजार रुपये का है
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी के क्षेत्र के दौरान ग्रामीणों से मिलने के पश्चात उन्होंने विधायक जी से अवगत कराया था कि क्षेत्र के कई ऐसे क्षेत्र हैं जो कि भरी बरसात में भी ग्रामीण अंचल के लोगों को कई स्वास्थ्य के क्षेत्र हो या शिक्षा के संबंध में इसके लिए नदी पार करके जाना पड़ता था बहुत ही परेशानियो का सामना करना पड़ता था विधायक जी को डेम बनाने हेतु प्रस्तावित किया था जिसको आज विधायक जी के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान घोषणा की कार्यपालन अभियंता टी.डी.पी.पी. जल संसाधन विभाग द्वारा नवागुडा टोंडापाल स्टॉप डेम निर्माण कार्य 119.87 व रायकेरा नाले में स्टॉप डेम निर्माण कार्य छोटे देवड़ा 46.88 एवं पंडानार स्टॉप डेम निर्माण कार्य 47.47 तीन कार्यों का लोकार्पण किया गया जिसकी पूरी लागत राशि दो सौ चौदह करोड़ बाईस लाख रूपये का है।इस दौरान सांसद दीपक बैज संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन,हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, चित्रकूट विधायक राजमन बेंजाम,मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एमआर निषाद,क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा बस्तर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य महापौर सफिरा साहू,निगम अध्यक्ष कविता साहू, जनप्रतिनिधिगण व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे
ये भी पढ़ें-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS