प्रियंका गांधी (file photo)
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम नयी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. देशभर में शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने लोगों को ‘परेशानी देने’ में रिकॉर्ड बनाया है.
कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया जिसमें कहा गया है कि इस साल पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड 23.53 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “मोदी जी की सरकार ने जनता को परेशान करने में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी सरकार में. सरकारी संपत्तियां बेची जा रही हैं मोदी सरकार में. एक साल में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा बढ़े मोदी सरकार में.” कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मीडिया रिपोर्ट को टैग कर सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “अच्छे दिन”.
कांग्रेस का आंदोलन
कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा निकालेंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा, “हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ लगातार आंदोलन करने जा रहे हैं. 14 नवंबर से 29 नवंबर तक हम बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे.” उन्होंने कहा, “इन 15 दिनों के दौरान एक हफ्ते कांग्रेस समितियां पूरे देश में अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा भी करेंगी.”
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चौथे दिन बढ़ोतरी
देशभर में शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं. इस बढ़ोतरी के साथ मई, 2020 की शुरुआत से यानी 18 महीने से कम समय में पेट्रोल 36 रुपये लीटर महंगा हो चुका है. इस दौरान डीजल कीमतों में 26.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS