पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर जी एन बघेल एवं अनु0 अधिकारी पुलिस कांकेर मति चित्रा वर्मा के निर्देश पर पूर्व मे टेम्पो यूनियन के पदाधिकारीयों को उनके ऑटो मे नम्बरिंग कराने एवं चालक मालिक को निर्धारित वर्दी एवं नेम प्लेट धारण कर वाहन चलाने समझाइस दी गई थी, इसी क्रम मे आज दिनांक ऑटो यूनियन संघ के लगभग 40 वाहन मे नम्बरिंग किया गया हैँ, एवं वर्दी धारण कर वाहन चलाएंगे एवं यातायात नियमों का पालन करने सपत लिया गया हैँ, यातायात पुलिस कांकेर द्वारा नया बस स्टैंड जाकर सभी टेम्पो चालक मालिकों को शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, स्पीड निर्धारित लिमिट मे चलाने, वाहन एवं स्वयं सम्बंधित दस्तावेज रखने, नेशनल हाईवे किनारे कही भी वाहन खड़ी नहीं करने, समस्त प्रकार के यातायात नियमों का पालन करने इन्हे बताया गया, किसी प्रकार से समस्या आने पर यातायात पुलिस को सूचित करने की समझाइस इन्हे दी गई हैँ, निरंतर यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने प्रयास किया जा रहा हैँ..
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS