फिलिप चाको की ग्राऊंड रिपोर्ट
गुरुर पुलिस थाना प्रभारी डी. चंद्रवंशी से जानकारी प्राप्त हुईं की धमतरी जगदलपुर नेशनल हाइवे राजाराव पठार के पास सड़क के एक किनारे में एक महिला की लाश जिसमे शायद जानवरो के द्वारा आधा खा लेना किसी राहगिर की सूचना से प्राप्त हुईं,मौके पर जा कर देखने से लगता है की महिला की लाश दो तीन दिन पुरानी हो सकती है किन्तु मृतिका की पहचान अभी नहीं हो पाई मौत की वजह संदिग्ध हो ने से फोरेंसिक एक्सपर्ट के टीम से मदद ली गई जिसमे दुर्ग से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम, डॉग स्कवाड, और साइबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर, अनुवभागीय अधिकारी प्रतिक चुतर्वेदी, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. आर.पोर्ते सर और गुरुर थाना प्रभारी डी. चन्द्रवंशी, पुरुर चौकी प्रभारी शिशिर पाण्डये अपनी टीम के साथ उपस्थित थे!
प्रथम दृष्टिया लाश को देखने से लगता है की हत्या हो सकती है पर पुलिस सब एंगेल में जाँच कर रही है बिना मेडिकल रिपोर्ट के अभी कुछ कह पाना असम्भव है, पुलिस विभाग का कहना है की यदि हत्या है तो उसका खुलासा हो के रहेगा और हरसंभव कोशिश विभाग के द्वारा की जा रही है अपराधी कितना भी शातिर हो पर कानून की पकड़ से नहीं बच सकता ओर ये पूर्व के कोसमी वाली घटना से लगाया जा सकता है, जहाँ घटना 6-7माह के अंदर सारे अपराधी पुलिस के कब्जे में आ गए !अब देखना ये है की पुलिस इस घटना में एक्शन लेती है !
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS