संवाददाता ओमप्रकाश उसेण्डी
नारायणपुर:- कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला-नारायणपुर में छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) के तहत् नीलामी (रिवर्स आक्शन) के माध्यम से रेत खदान समूह के अंतर्गत रेत उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाना है, जिस हेतु अर्हता प्राप्त बोलीदार नीलामी में भाग ले सकता है। नीलामी हेतु बोली प्रारंभ करने की तिथि 26 अगस्त तथा अंतिम बोली की तिथि 1 सितम्बर 2021 निर्धारित है। इच्छुक बोलीदार खदानों का आबंटन हेतु प्रस्ताव की नियम एवं शर्तों की जानकारी के लिए वेबसाईट www.chhattisgarhmines.gov.in जिले की वेबसाईट www.narayanpur.gov.in तथा कलेक्टोरेट कार्यालय के सूचना पटल, संबंधित ग्राम/जनपद/जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्राप्त कर सकते हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 48