बलिया की एक युवति से रेप के आरोपों में घिरे (Rape Accused) बीएसपी के सांसद अतुल राय (BSP MP Atul Rai) को इलाहाबाद हाई कोर्ट (High Court) से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने मामले में अतुल राय की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. अतुल कुमार राय पर बलिया की एक युवती ने बनारस के लंका थाने में दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले के मुताबिक, 2019 में अतुल राय युवती को लंका स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और उनका यौन शोषण किया. युवती ने उन पर यह आरोप भी लगाया है कि बसपा नेता दुष्कर्म के बाद उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे हैं. बीएसपी नेता अतुल राय घोसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में वो गठबंधन के प्रत्याशी थे.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 23