विश्वपरिषद बजरंग दल ग्राम कुरूभाट में बजरंगबली मूर्ति के सामने साफ सफाई किया गया जिसमें कामेश्वर सुरोजिया ,गोपीचंद, पूनम साहू ,नोम साहू , राजू रजक, विकास साहू रामानंद, तेज राम साहू, ललेशवर, गजेंद्र महावीर, गजेंद्र निषाद, मनीष साहू, दीपक कुमार, चकेशवर, भूषण गुरूपंचायन, रामकुमार, अशीष साहू, ओमलाल साहू,जयंत साहू एवं समस्त बजरंग दल एवं श्री हनुमान जी का मूर्ति स्थापना कार्यक्रम दिनांक 10-8-21 को रखा गया है श्री हनुमान जी एवं ग्राम के समस्त देवी देवताओं की आशीर्वाद कृपा और समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पावन धारा ग्राम कुरूभाट में श्री हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पूर्णता पालन किया जाएगा
संवाददाता
देवेश निर्मलकर
Author: Devesh Nirmalkar
Post Views: 37