संवाददाताः- मोहन निषाद
जिला बालोद मुख्यालय डौडीं लोहारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत आतरगांव छोटेपारा से लगातार दूसरा वर्ष रिकार्ड बनाया,, इसी परिप्रेक्ष्य में चुनेश कुमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ,, कोविड 19महामारी के विषम परिस्थितियों के बावजूद कठिन परिश्रम लगन और निष्ठा से किया गया बच़्चे व शिक्षकों का मिला जुला प्रयास आज रंग लाई ,,,शासकीय प्राथमिक शाला आतरगांव (टी)संकुल खेरथा बाजार से चुनेश कुमार आत्मज टूमन लाल खरे का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय 2021में हुआ ,,शाला प्रबंधन समिति समस्त ग्रामवासी सरपंच व शिक्षकों ने चयनित बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की,,,, जानकारी में बता दे की इसी शाला में पिछले सत्र वर्ष में भी नवोदय विद्यालय में चयन हो चुका है शाला परिवार लगातार सफलता से अत्यंत हर्ष व्यक्त किये है

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS