संवाददाता -खिलेश साहू
ग्रामीण साहू समाज श्यामतराई, परिक्षेत्र रुद्री के तत्वाधान में सामाजिक नियमावली कार्यशाला सह माता संगोष्ठी का आयोजन किया गया l सामाजिक कार्यों में माताओं की विशेष भागीदारी के साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर कर एक आदर्श समाज की स्थापना का संकल्प लिया गया l

कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में केकती साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, चंद्रकला साहू संयोजिका जिला महिला प्रकोष्ठ, उषा साहू रुद्री परिक्षेत्र उपाध्यक्ष, डॉ. ललित साहू संयोजक चिकित्साप्रकोष्ठ,खरतुली परिक्षेत्र उपाध्यक्ष संतकुमारी साहू, रुद्री परिक्षेत्र अध्यक्ष निरंजन साहू, ग्रामीण अध्यक्ष श्यामतराई लक्ष्मीकांत साहू थे l कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सोनकुंवर साहू,सचिव शकुबेर साहू, कोषाध्यक्ष खिलेश्वर् साहू, अनूप साहू, उमेश, तुकाराम , बालकराम, भोला राम साहू,सभी पार प्रमुख, समस्त ग्रामीण साहू समाज श्यामतराई के सभी पदाधिकारियों के साथ ही प्रत्येक परिवार से सभी सदस्य की उपस्थिति रही l

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS