सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता व छ. ग. हस्तशिपल विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप के द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक संपन्न CG FIRST NEWS Exclusive report

संवाददाता-ओमप्रकाश उसेंडी

नारायणपुर बस्तर संसदीय क्षेत्र के सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता व विधायक चंदन कश्यप के द्वारा आज जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद बैज व विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की हितग्राही मूलक एवं विकासमूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी है। इन योजनाओं के तहत् चयनित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, इन लक्ष्यों को पूरा करने अधिकारीगण संवेदनशीलता से काम करें। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने पर जोर दिया।बैठक के दौरान सांसद दीपक बैज व विधायक चंदन कश्यप ने शासन की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी में चर्चा दीनदयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण / शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के संबंध में चर्चा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना , दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में चर्चा 10. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, जल जीवन मिशन (जे.जे.एम.) योजना के संबंध में चर्चा डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम और डिजिटल इंडिया लेण्ड रिकार्ड,

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत कोविड-19 आपातकाल की प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना. आई.डब्ल्यू.एम.पी परियोजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की मातृत्व वंदना, पोषण अभियान, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डी.डी.यु.जी.जे.वाय.), क्रेडा, लोक निर्माण विभाग, आदिवासी विकास, वनविभाग , सी.एस.आर. और खनिज न्यास निधि के संबंध में अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी विभागीय अधिकारियांे से ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये बैठक में सांसद दीपक बैज व विधायक चंदन कश्यप जिले में चल रहे विभिन्न अधोसंरचना एवं सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, स्कूल आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने कहा। उन्होंने निर्माण कार्यों का निरंतर मॉनिटरिंग करने पर भी जोर दिया। सांसद बैज ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं पूर्ण आवास की जानकारी ली। शेष बचे आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।बैठक में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले में संचालित शासन की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की प्रगति से सांसद बैज व विधायक चंदन कश्यप को अवगत कराया और कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुल-पुलिया, सड़क आदि जो पहले से स्वीकृत हैं, उनका निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्वास्थ्यगत सेवाओं को और अधिक बेहतर कर लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिले में कोविड-19 से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों, परीक्षण की व्यवस्था, क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था, वैक्सीनेशन, आक्सीजन प्लांट और जिले में कोविड-19 से प्रभावित लोगों और स्वस्थ होकर वापस लौटे लोगों की विस्तृत जानकारी दी
आज के बैठक में बैठक में विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, जनपद पंचायत ओरछा अध्यक्ष मालती नुरेटी, अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कमली टेकाम विधायक प्रतिनिधि जय वट्टी, धर्मा पाढ़ी ,सहित पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल, वनमंडलाधिकारी शशिदानंदन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण चंद्राकर, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें,

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!