बालोद ब्युरो चीफ फिलिप चाको
घनश्याम सिंह गुप्त कॉलेज बालोद में साइबर कवच अभियान के तहत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.आर पोर्ते, एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी, साइबर सेल प्रभारी श्री रोहित मालेकर एवं टीम तथा महिला सेल प्रभारी पदमा जगत द्वारा कॉलेज के स्टूडेंट्स को साइबर अपराध से रिलेटेड जानकारी व बचाव और महिला बाल अपराध संबंधी जानकारी देने हेतु वर्कशॉप आयोजन किया गया इस कार्यशाला में कॉलेज प्राचार्य एवं अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 52