संवाददाता ओम प्रकाश उसेंडी
नारायणपुर, 2 सितम्बर 2021- कोरोना काल में जिले के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर ने नारायणपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरपाल, भुरवाल, एड़का, हलामीमुंजमेटा, करलखा और छोटेडोंगर तथा ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोडोली और मरदेल में सामूहिक फलोद्यान रोपण कार्य हेतु 67 लाख 28 हजार 416 रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये है। इस कार्य को संपादित करने के लिए सहायक संचालक उद्यान को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है और निर्देशित किया गया हैं कि उक्त कार्य को योजना के प्रावधानों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 55