सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुरू की ‘Mission Majnu’ की शूटिंग, फोटो शेयर करके बताया कहां रिलीज होगी फिल्म?

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा

इस फिल्म के साथ साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. वे इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.

लखनऊ में 45 दिन का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) और अमर बुटाला (Amar Butala) की फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) का दूसरा शेड्यूल आज यानी सोमवार से शुरू किया गया. फिल्म का समर्थन करने वाले प्रोडक्शन हाउस – आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन ने सेट पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित रखने के लिए आवश्यक एहतियात बरते हैं. आपको बता दें कि फिल्म से जुड़े अधिकांश कास्ट एंड क्रू वैक्सिनेटेड हैं. इस बीच फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी शूटिंग शेड्यूल शुरू होने की जानकारी अपनी एक फोटो शेयर करते हुए फैंस के साथ साझा की.

अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- “मिशन मजनू की शूटिंग शुरू. थियटर्स में मिलते हैं.” निर्माता गरिमा मेहता इस फिल्म को लेकर कहती हैं, “एक संक्षिप्त विराम के बाद, मिशन मजनू सख्त प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों के साथ वापसी कर रहा है. 15 दिन के इस शेड्यूल में हम क्रिटिकल सिक्वेंस को शूट करेंगे. एक बार फिर से फिल्म के सेट पर आकर हम बेहद खुश हैं. फिल्म की कास्ट एंड क्रू इस फिल्म को कंपलीट करने के लिए बेहद उत्साहित है.”

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी, परमीत सेठी, अनंत महादेवन और कुमुद मिश्रा के साथ फिल्म के दूसरे शेड्यूल को रियल लोकेशन पर शूट किया जाएगा. फिल्म शेरशाह में अपनी परफॉर्मेंस के लिए समीक्षों द्वारा खूब सारी तारीफें बटोरने के बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​इस पीरियड थ्रिलर में एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे.

इस फिल्म के साथ साउथ की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. वे इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. अवॉर्ड विनिंग विज्ञापन फिल्ममेकर शांतनु बागची की यह बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ और रश्मिका की जोड़ी नजर आयेगी, जिनके बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक  के बाद, रॉनी स्क्रूवाला ने इस आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म के निर्माण के लिए निर्माता अमर बुटाला और गरिमा मेहता से हाथ मिलाया है, जो पाकिस्तानी धरती पर किए गए भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन की कहानी को दर्शाएगी. यह फिल्म 1970 के दशक में स्थापित वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान की ज़मीन पर भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है, जिसने दोनों देशों के बीच के संबंधों को हमेशा के लिए बदल दिया.

ये भी पढ़ें –

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!