सीएम हाउस के पास पलटी तेज रफ्तार कार
डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार
डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई थी. घटना के बाद कार चालक नन्हे खान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार काफी तेजी के साथ सिविल लाइन की ओर से आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने कार से संतुलन खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर के बाद कार पलट गई. प्रत्यक्षदर्शी सुमित साहू ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार के पीछे भी दो कार थी, लेकिन उनकी रफ्तार काफी कम थी नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.
एक घंटे तक लगा रहा जाम, बुलानी पड़ी क्रेन
दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. मुख्यमंत्री निवास के पास हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाने की टीम पहुंची. टीम ने व्यवस्था संभाली, लेकिन बीच रास्ते पर पलटी हुई कार की वजह से यातायात नियंत्रित करने में नाकाम रही. पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ा. क्रेन के पहुंचने के बाद कार को सीधा कर उसे किनारे खड़ी किया गया. तब जाकर यातायात सुचारू हो सका.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS