सोलर केबल वायर चोर आये पुलिस के गिरफ्त में 05 आरोपियों  गिरफ्तार,लाखों की चोरी का खुलासा

राजनांदगांव-थाना सोमनी क्षेत्र के गोदावरी पावर एण्ड ईस्पात लिमिटेड बैगाटोला सोलर प्लांट में सोलर प्लेट के नीचे लगे केबल वायर लगभग कीमती 3,50,000/- रू० को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 19.05.2022 के दरम्यिानी रात्रि को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 105/22 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चोर एवं माल मशरूका की पतासाजी हेतु श्री पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संतोष सिंह, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव राय ( प्रशि. भापुसे.) मार्गदर्शन पर अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिये थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अज्ञात चोर एवं चोरी की गई सम्पत्ति की पतासाजी का सार्थक प्रयास किया गया। अज्ञात चोर व चोरी की गई केबल वायर की पता लगाने हेतु मुखबीर लगाया गया। मुखबीर की सूचना पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई केबल वायर को बेचने की खबर प्राप्त होने पर संदेहियों को पुछताछ के लिये थाना लेकर आये। आये संदेहियों से पृथक-पृथक से पुछताछ करने पर चोरी करना जुर्म स्वीकार करने पर चोरी की गई संपत्ति 06 बंडल केबल वायर, 01 नग मोटर सायकल, 01 नग स्कूटी एवं 02 नग केबल वायर कटर को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। चोरी में संलिप्त आरोपी 01. गोपी कोशले पिता फग्गूराम कोशले उम्र 25 वर्ष साकिन बांसुला थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव ( छ.ग.), 02 परसराम मारकण्डे पिता अंजोर दास मारकण्डे उम्र 20 वर्ष साकिन अचानकपुर भाठापारा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव ( छ.ग.), 03. दलेश्वर गेन्ड्रे पिता जीवनलाल गेन्ड्रे उम्र 19 वर्ष साकिन अचानकपुर भाठापारा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव (छ.ग.) 04. संजय साहू पिता रमेश साहू उम्र 22 वर्ष साकिन सुंदरा आवास पारा पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव (छ.ग.) 05. राकेश खरे पिता सेवकराम खरे उम्र 34 वर्ष साकिन तिलई पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव (छ.ग.) को दिनांक 07.06.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनांदगांव में निरुद्ध किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सम्पत्ति की बरामदगी में सभी पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Cg First News के लिये मनि मुरुगन की रिपोर्ट।

Mani Murugan
Author: Mani Murugan

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!