हनुमान प्रकाट्यउत्सव के पावन पर्व पर भखारा क्षेत्र के बोरझरा गांव में हनुमंतलला का प्रकाट्यउत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया है।
इस अवसर पर गांव में हनुमंतलला का शोभायात्रा निकाला गया मंदिर परिसर में सुंदर काण्ड एवम हनुमान चालीसा का पठन किया गया,
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि महेंद्र पंडित झुग्गी झोपड़ी प्रदेश संयोजक ने कहा की सनातनी हिंदुओं को छलपूर्वक जातियों में विभक्त कर दिया गया है जिसका परिणाम है की आज हिन्दू समाज जातियों में बंट कर कमजोर हो रहे है जबकि हमारे रक्तवाहिकाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र का रक्त है।वर्तमान परिदृश्य किसी से छुपा नहीं है सनातनी हिंदुओं को छलपूर्वक झूठे चमत्कार की साजिश रचकर धर्मांतरण के लिए फसाया जा रहा है।
लेकिन श्री रामलला सेवा समिति जैसे संगठन सनातनी हिंदुओं को जोड़ने का काम कर रहा है उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही राष्ट्र हित की बातों पर भी चिंतन हो तब जाकर भारत विश्वगुरू बन पाएगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS