जांजगीर-चांपा, 17 दिसंबर 2021/ कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पामगढ़ तहसील में धान के अवैध परिवहन के प्रकरण मे तीन वाहन सहित 188 क्विंटल धान जप्त किया गया।
पामगढ़ एसडीएम करून डहरिया ने बताया कि तहसील पामगढ़ अंतर्गत दिनांक 17 दिसंबर की सुबह एसडीएम पामगढ़ व दल द्वारा कोड़ाभाट , भुईगांव, कमरीद आदि ग्रामों के औचक निरीक्षण के दौरान दो माजदा वाहन और एक ट्रैक्टर को पूछताछ के लिए रोका गया । वाहनों में धान का परिवहन किया जा रहा था।वाहन चालकों से धान के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और धान के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया । वाहनों को जब्त कर थाना पामगढ़ के सुपुर्द कर फूड इंस्पेक्टर, को ऑपरेटिव इंस्पेक्टर एवम् मंडी इंस्पेक्टर को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। दल द्वारा मंडी अधिनयम 1972 के तहत कार्यवाही की गई। माजदा वाहन क्रमांक CG11 AV 9762 में 56 क्विंटल एवम् CG04 JC 8720 में 72 क्विंटल धान तथा एक ट्रैक्टर (सोल्ड) में कुल 60 क्विंटल धान कुल 188 क्विंटल (470 कट्टी ) धान का बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS