बिलासपुर मस्तूरी से अमर यादव की रिपोर्ट
पचपेड़ी के आसपास से अवैध शराब बिक्री की लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर रोकथाम कार्यवाही के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रोहित झा के दिशा निर्देश पर वाह श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाटा श्रीमती दृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया इसी कड़ी में दिनांक 2/08/ 2021 को थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मनवा में विकाश महिलांगे नामक व्यक्ति एवं ग्राम लोढाबोर निवासी दुकालु सोनी पिता चंदन सोनी को भी अवैध शराब बरामद कर रिमांड पर भेजा गया यह अपने घर के पास अवैध रूप से शराब बेचने के नियत से रखा है उक्त मुखबीर सूचना पर हमरा स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम मनवा पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी विकाश महिलांगे पिता कृष्णा कुमार महिलांगे उम्र 20 वर्ष ग्राम मनवा थाना पचपेड़ी अपने घर के पास मिला जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक का थैला के अंदर 21 नग सफेद पानी में प्रत्येक पन्नी में 400-400ml कुल 8.400 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1700/- रुपए को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस द्वारा लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत प्र.आ. क्र. 1342 तेज कुमार रात्रे एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS