बांग्लादेश के रास्ते तालिबानी पश्चिम बंगाल में कर सकते हैं घुसपैठ, BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई सतर्कता

फाइल फोटोः अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बीएसएफ ने सीमा पर अलर्ट जारी किया है.

कुछ कट्टरपंथी बांग्लादेशी युवक (Bangladeshi Youth) अफगानिस्तान में तालिबान में शामिल होने के लिए भारत में घुसने की कोशिश की फिराक में हैं. इसके मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान भारत-बांग्लादेश सीमा (Indo-Bangladesh Border) पर अलर्ट पर हैं

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित बांग्लादेश से सटी सीमाओं में तालिबानियों के घुसपैठ का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर भारत-बांग्लादेश की सीमा (India-Bangladesn Border) पर सीमा सुरक्षा बल ने सतर्कता बढ़ा दी है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ कट्टरपंथी बांग्लादेशी युवक (Bangladeshi Youth) अफगानिस्तान में तालिबान में शामिल होने के लिए भारत में घुसने की कोशिश की फिराक में हैं. इसके मद्देनजर बल (बीएसएफ) के जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट पर हैं

बता दें कि हाल में ढाका के पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने कहा था, “कुछ युवक किसी तरह अफगानिस्तान पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.हालांकि हमें सही संख्या का पता नहीं है क्योंकि हमें इसकी सूचना नहीं दी गई है.” शफीकुल इस्लाम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी, एसएस गुलेरिया ने कहा, “हमारे सैनिक अलर्ट पर हैं. अब तक, हमने तालिबान में शामिल होने के लिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे किसी भी युवा को गिरफ्तार नहीं किया है.”

सीमा पर बीएसएफ ने जारी किया है अलर्ट

एसएस गुलेरिया ने यह भी कहा कि बांग्लादेशी अधिकारियों ने भारत में अपने समकक्षों को पहले ही बता दिया था कि देश में कुछ चरमपंथी तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के लोकर बेहद उत्साहित हैं. यहां तक ​​कि तालिबान ने भी कथित तौर पर बांग्लादेशी युवाओं से इसमें शामिल होने की अपील की है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि वे अफगानिस्तान के घटनाक्रम को ध्यान से देख रहे हैं. बांग्लादेश द्वारा इस संबंध में चिंता व्यक्त करने के बाद, बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को पहले ही सतर्क कर दिया था.

कुछ कट्टरपंथी बांग्लादेशी युवा अफगानिस्तान जाने की कर रहे हैं कोशिश

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के दिमाग में यह बात चल रही है कि तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों को हराकर अफगानिस्तान पर कब्जा किया है. इन संगठनों को पिछले कुछ वर्षों में बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा लगभग सफलतापूर्वक अपंग कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसार, कुछ बांग्लादेशी कट्टरपंथी भारत के रास्ते अफगानिस्तान जाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि भारत के जरिए वीजा प्राप्त करना आसान है. बीस साल पहले, कई बांग्लादेशी युवक तालिबान में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान गए थे. सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के सैनिक सीमा पर बारीकी से नजर टिकाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!