हिमांशु ब्यूटी पार्लर अकैडमी के संचालिका अपने सहयोगी मित्रो के साथ तहसील कार्यालय प्रांगण गार्डन में पौधा रोपण किया

आपकी सहयोग से कोई मुस्कुराए, दिन ऐसा पर्यावरण दिवस रोज आऐ

चारामा :- आज पर्यावरण दिवस पर नई उड़ान फाउंडेशन छत्तीसगढ़ शासन डायरेक्टर उषा शर्मा के मार्गदर्शन में कांकेर जिले के कॉर्डिनेटर हिमांशु ब्यूटी पार्लर अकैडमी के संचालिका चंद्रकांति नागे अपने अधीनस्थ प्रशिक्षु कार्यकर्ता सहयोगी मित्र के साथ अपने प्रशिक्षण केंद्र वृक्षारोपण की एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व राहुल रजक के मार्गदर्शन एवं उनके स्टाफ, तहसील कार्यालय प्रांगण गार्डन में फलदार पौधारोपण किया गया।

वही नगर के आदर्श पुलिस थाना चारामा थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी, एवं उसके स्टाफ मित्रों के साथ थाने में परिसर में छायादार वृक्ष रोपण किया गया ,जिसमें थाना प्रभारी का भरपूर सहयोग रहा ।उनका स्टाफ साहू उप निरीक्षक पटेल सहायक उप निरीक्षक , प्रशांत नारंग जिला न्यायालय कांकेर और भी थाना स्टाफ के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।


हिमांशु ब्यूटी पार्लर अकादमी एवं सिलाई सेंटर के संचालिका चंद्रकांति नागे के सहयोगी प्रशिक्षु कार्यकर्ता,, प्रमिला साहू अन्नू शोरी, दीपिका जुरी काजल मांडवी, माहेश्वरी नेताम रामेश्वरी,जया
सचदेवा, आरती नेताम, सुधा भूतड़ा दिव्या देवांगन एवं सहयोगी मित्र गोपाल दुर्गासी उत्तम साहू , धर्मेंद्र साहू ,गौ सेवक चारामा ,अंत में सभी को पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए चंद्रकांति नागे ने अपनी ओर से आभार व्यक्त किया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!