संवाददाता : ललित अग्रवाल
नेवरा : बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसने पूरे आयोजन को एक पवित्र और प्रेरणादायक शुरुआत दी।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री माननीय टंक राम वर्मा थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के महामंत्री अनिल अग्रवाल, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष श्रीराम पंजवानी, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के पूर्व उपाध्यक्ष विकास सुखवानी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मंचीय कार्यक्रम और सहयोग की घोषणाएं
कार्यक्रम के दौरान मंत्री टंक राम वर्मा ने विद्यालय के विकास के लिए ₹10 लाख की राशि की घोषणा की। इसके अलावा, उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने विद्यार्थियों के लिए ₹12,000 का व्यक्तिगत योगदान दिया। मंत्री ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कला, संस्कृति, और खेलकूद में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: कला और संस्कृति का उत्सव
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, और प्रहसन जैसी विभिन्न प्रस्तुतियां शामिल थीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला क्रमांक 1 और क्रमांक 2 के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। उनके प्रदर्शन ने आयोजन को और भी रंगीन बना दिया।
विशेष योगदान
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी वरिष्ठ व्याख्याता जे.के. जेहोआश और सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन सुश्री सुमन नेताम और कांति बारा ने किया। शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें प्रधान पाठक विनोद वर्मा, सविता वर्मा, किरण साहू, अर्चना शेंडे, नारायण साहू, और अन्य शामिल थे।
ग्रामीण समाज का सहयोग और आभार
विद्यालय विकास में सहयोग के लिए मंत्री और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंत्री वर्मा ने शेड विस्तार और अन्य सुविधाओं के विकास पर बल देते हुए विद्यालय के चहुंमुखी विकास का आश्वासन दिया। अंत में आभार प्रदर्शन जे.के. जेहोआश द्वारा किया गया और कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अनुमति से हुआ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS