CG NEWS : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा आर एम ए के भरोसे विशेषज्ञ चिकित्सक अन्य जगह अटैच

संवाददाता – खिलेश साहू

शासन ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु भखारा क्षेत्र वासियों को 30 बिस्तर बिस्तर अस्पताल की सौगात दी है । जहाँ करोड़ों रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया गया है । साथ ही एक विशेषज्ञ चिकित्सक एवं दो चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापन भी की गई है। अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ भी पर्याप्त संख्या में पदस्थ है, परन्तु तीनो चिकित्सकों को अन्यत्र जगह अटैच कर भखारा क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे आमजनता एवं जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। इस विषय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार शिकायत किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाना संदेह को जन्म देता है।
विगत दिनों जनपद पंचायत कुरुद की सामान्य सभा की बैठक में जागरूक जनपद सदस्य द्वय पुरषोत्तम सिन्हा और सुनील गायकवाड़ ने उपरोक्त विषय के संबंध में सवाल खड़ा किया था। जिसके संबंध में बैठक में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा गोलमोल जवाब प्रस्तुत किया गया। करोड़ों की लागत से उपरोक्त अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट,एक्स रे मशीन सुविधा होने के बाद भी मरीजों को इलाज के लिये मोहताज होना पड़ता है। साथ ही वर्तमान प्रभारी द्वारा ओपीडी संचालन के साथ साथ कार्यलयीन कार्य भी संपादित किया जाता है जबकि कार्यलयीन कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त है ।
सत्ता परिवर्तन एवं नये कलेक्टर से अपेक्षा है कि जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगा और बेलगाम अधिकारियों के मनमानी में लगाम कसेंगे साथ ही भखारा क्षेत्र वासियों का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक कुरुद के जितने भी अधिकारी कर्मचारी जो मूल पदस्थापना स्थल से अन्य जगह अटैच है उनको तत्काल उनके मूल पदस्थापना स्थल पर भेजे । भखारा के जनता को पोस्टमार्टम के लिए कुरुद जाना पड़ता है , जबकि भखारा में ही सुविधा उपलब्ध कराया जा सकता है। ऐसे में अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जनपद सदस्य सुनील गायकवाड़ ने कहा है कि इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर जनता द्वारा जन आंदोलन की तैयारी की जा रही है। जनपद सदस्य पुरषोत्तम सिन्हा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ जो कुरुद या अन्य जगह अटैच है फ्री उनको उनके मूल पदस्थापना स्थल पर वापस भेजा जाये ताकि लोंगो को विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ मिल सके । तेजेश्वर कुर्र सामाजिक कार्यकर्ता नया कलेक्टर से अपेक्षा है की ,मूल पद स्थापना स्थान पर ही रखें ।जिससे जनता को सुविधा मिल सके कई माह से मांग की जा रही है उसके बाद भी मूल पद स्थापना स्थान पर नहीं भेजने से भखारा क्षेत्र के जनता में आक्रोश है अब जन आंदोलन करना ही पड़ेगा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!