Dhamtari Naxal News : मुहकोट आमझर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Dhamtari Naxal News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहकोट-आमझर गांवों के पास जंगल में दोपहर 3:15 बजे तब मुठभेड़ शुरू हो गई, जब धमतरी के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी।

पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया की गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब गश्ती दल मुहकोट-आमझर जंगल की घेराबंदी कर रहा था। सुरक्षाबलों से घिरने के बाद नक्सली जंगल में भाग गए। इलाके की तलाशी में एक नक्सली के शव के साथ-साथ एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), माओवादी दस्तावेज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिलीं।” उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है और इलाके में तलाशी अभियान सोमवार सुबह फिर से शुरू होगा। इस साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 133 नक्सली मारे गए हैं।

IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद

वहीं, सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये धमाका जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर और तेकुलागुडेम के बीच हुआ है। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए। जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे, तभी सिलगेर और तेकुलागुडेम के बीच नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ाया।

ये भी पढे़ं- 

▪️ घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने के पश्चात एक अज्ञात माओवादी का शव,01 नग एसएलआर, नक्सल साहित्य, एवं नक्सलियों दैनिक उपयोगी कपड़े आदि बरामद किया गया।

▪️ नक्सलियों के बरामद सामग्री को लेकर सभी सुरक्षा पार्टी टैक्टिकल मुव्हमेंट करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आ चुके है।

▪️ मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से एक अज्ञात माओवादी का शव, 01 नग एसएलआर हथियार सहित अत्यधिक मात्रा में नक्सल सामाग्री का डंप बरामद किया गया

▪️ सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सल सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए

▪️ पुलिस अधीक्षक धमतरी स्वयं नक्सल अभियान में शामिल होकर,डीआरजी नगरी की टीम को कर रहे थे कमांड

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!