रिपोर्टर-ललित अग्रवाल
तिल्दा नेवरा – विजयदशमी के पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम में बाहर से आए रंगमंछी कलाकारों द्वारा शानदार रामलीला की नाट्य प्रस्तुति का प्रदर्शन किया गया हजारों भक्तों ने इसका खूब आनंद उठाया शिव महापुराण समिति के द्वारा इस वर्ष यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था 50 फीट ऊंचे रावण को देखने के लिए भीड़ का काफी हम था व्यवस्था को लेकर जनता के द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है वही सैर सपाटा ग्रुप द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए हाईटी की व्यवस्था की गई थी कोलकाता से बुलाई गई आतिशबाजी ने सभी भक्तों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम प्रमुख घनश्याम अग्रवाल रिंकू अग्रवाल महेश अग्रवाल योगेश गांधी सूरज नारायण शर्मा रमेश शर्मा सत्य प्रकाश शर्मा ओम अग्रवाल ऑयल प्लांट जय नारायण अग्रवाल ओम गोयल
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 88