GST पर सरकारी दावे पर सवाल: पी. चिदंबरम ने कहा- कांग्रेस शासित राज्यों का GST भुगतान अभी तक नहीं, सरकार कह रही सभी राज्यों के बकाए चुकता किए

 

 

 

 

पी. चिंदबरम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 1 जून तक केवल पंजाब का GST बकाया 7393 करोड़ रुपए है।  -फाइल फोटो

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने GST को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सभी राज्यों के GST बकाया नहीं दिया गया है। जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दावा कर रही हैं कि भुगतान किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर सरकार पर आरोप वाले पोस्ट
राज्यसभा सांसद पी. चिंदबरम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार ने अभी तक कांग्रेस शासित प्रदेशों का GST बकाया का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 1 जून तक केवल पंजाब का GST बकाया 7393 करोड़ रुपए है।

कांग्रेस शासित राज्यों का GST बकाया नहीं चुकता हुआ
इसी तरह छत्तीसगढ़ के लिए GST बकाया 3069 करोड़ रुपए और राजस्थान के लिए 7142 करोड़ रुपए है। फिर भी वित्त मंत्री दावा कर रही हैं कि उन्होंने सभी राज्यों को GST बकाया राशि का भुगतान कर दिया है।

फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक लगातार 8 महीनों से कुल GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार हो रहा है। यह मई में GST कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपए रहा। इससे पहले अप्रैल में टोटल GST कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए रहा था, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!