कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार को हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। चारामा नगर के शारारपारा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के घर में नाकापारा निवासी युवती लिपिका देवांगन (22) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
हत्या के आरोपी का शव पेड़ पर लटकता मिला : इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी युवक का शव दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र स्थित कुर्मीगुंडरा के पास एक खेत में पेड़ से लटकता हुआ पाया। युवक ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा घटनाक्रम बताया जा रहा है कि मृतक युवक और युवती के बीच पुराना परिचय था। पुलिस को सोमवार को चारामा क्षेत्र के शारपारा स्थित युवक के घर से लिपिका का शव मिला। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी ने भागकर दुर्ग जिले के कुर्मीगुंडरा गांव के पास आत्महत्या कर ली। पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी पुलिस ने घटना स्थल से संबंधित सभी साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हत्याकांड और आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या का कारण व्यक्तिगत रंजिश थी या कोई और वजह।
सवालों के घेरे में मामला
यह दुखद घटना कई सवाल खड़े करती है। क्या युवक ने हत्या करने के बाद खुद को दोषी मानकर आत्महत्या की? या फिर दोनों घटनाओं के पीछे कोई गहरा राज छुपा है? पुलिस की जांच से ही इन सवालों के जवाब सामने आ पाएंगे।
स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश घटना के बाद से स्थानीय लोग सदमे और आक्रोश में हैं। लिपिका के परिवार वालों ने न्याय की मांग की है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की अपील की है। यह दुखद घटना समाज में बढ़ते तनाव और असुरक्षा का प्रतीक है, जो कई सवाल खड़े करती है। पुलिस की जांच से ही सच सामने आएगा कि इस पूरी घटना के पीछे क्या कारण था।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS