स्वामी आत्मनन्द उत्कृष्ट विद्यालय आमाबेड़ा में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता – रमेश टंडन , आमाबेड़ा। स्वामी आत्मनन्द उत्कृष्ट विद्यालय आमाबेड़ा में एक मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विद्यालय के प्राचार्य, एस एम डी डी सी के सभी सदस्य, पालक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

सम्मेलन के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:

1. अंतरराष्ट्रीय पहचान के लिए पंजीकरण: सम्मेलन में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पालकों की सहमति से अपार आईडी पंजीकरण की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। यह पहल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगी।

2. राष्ट्रीय परख परीक्षा 2024:  कक्षा 3 से 6 और 9 के छात्रों के लिए राष्ट्रीय परख परीक्षा 2024 के संबंध में भी जानकारी साझा की गई। यह परीक्षा विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता को मापने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगी।

3. त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम: विद्यार्थियों के पालकों को त्रैमासिक परीक्षा के विषयवार परिणाम की जानकारी दी गई। इस परीक्षा में कक्षा 12वीं में सुरेखा गोटा ने 79.80% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शालिनी नाग ने 67% के साथ द्वितीय स्थान और उमा तारम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में ज्योति सलाम ने प्रथम, दीपमाला कांगे ने द्वितीय और काजल टंडन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

4. प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी: 12वीं कक्षा के बाद होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के संबंध में जिला एवं विकास खंड और विद्यालय की कार्ययोजना की जानकारी दी गई।

5. शिक्षा गुणवत्ता का मूल्यांकन: प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर शिक्षा गुणवत्ता की जानकारी दी गई और उपचारात्मक कक्षा के कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की गई।

6. बोर्ड कक्षा की तैयारी: 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं की तैयारी कराने की योजना से संबंधित जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई।

इस सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और पालकों को अपने बच्चों की प्रगति से अवगत कराना था। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस आयोजन को सफल और सार्थक बताया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!