कांकेर :- स्वतंत्रता दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग के द्वारा 15 अगस्त को प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और राष्ट्रगान के पश्चात परेड की सलामी ली जाएगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 9.30 बजे हर्ष फायर और मार्चपास्ट तथा प्रातः 9.45 बजे सामूहिक व्यायाम (पी.टी.) एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रातः 10.15 बजे उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों और नागरिकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS